September 23, 2024

हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये एवं सरकारी

0

 नौकरी देने का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया वादा

चुरहट
चुरहट विधानसभा अंतर्गत हनुमानगढ़ चुरहट रामपुर नैकिन में पुलिस विभाग की अकर्मण्यता अराजकता भ्रष्टाचार और निकम्मेपन के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एसडीओपी कार्यालय चुरहट का घेराव कर विभिन्न मुद्दों की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया,

उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा घेराव कर राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि विगत दिवस लहिया में आयोजित मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के दौरान न्याय मांग रहे ग्राम वासियों के ऊपर पुलिस ने निर्दयता पूर्वक लाठीचार्ज किया जिसमें पुरुषों के साथ महिलाएं एवं बच्चों को भी गंभीर चोट आई, कमलेश पटेल की संदेहास्पद मृत्यु के बाद उसके  जांच की मांग कर रहे मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया उस मामले में आज तक पुलिस द्वारा ना तो कोई जांच की गई नाही उस मामले में कोई खुलासा किया गया बल्कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर सब को चोटिल किया और मृतक के परिजनों के खिलाफ ही एफ आई आर दर्ज कर दिया कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा है कि उपयुक्त संदेहास्पद मृत्यु की जांच कर उसका खुलासा किया जाए एवं मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के ऊपर दर्ज f.i.r. निरस्त की जाए,

24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली के लिए सीधी से आदिवासी भाइयों को बस में सतना ले जाया गया उन्हें दिन भर भूखा प्यासा रखा गया और रात में गलत रास्ते से लाने की वजह से मोहनिया के पास बसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, उक्त घटना की न्यायिक जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए एवं रामपुर नैकिन जनपद सीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए,
सत्ता के दबाव में भाजपा नेताओं द्वारा अपने विरोधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में फर्जी एफ आई आर दर्ज करा लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है इस पर अंकुश लगाया जाए एवं झूठी दर्ज की गई f.i.r. निरस्त की जाएं सत्ता के संरक्षण में अवैध उत्खनन जोरों पर है सोन नदी का सीना चीर कर अवैध रेत निकासी की जा रही है जिस पर पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम रहा है अवैध उत्खनन पर लगाम लगाई जाए चुरहट विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों एवं ग्रामों में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री जोरों पर है गली गली में नशीली दवाएं शराब और गांजे की बिक्री हो रही है जिससे युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है नशे के कारोबार पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रोक लगाई जाए,
चुरहट विधानसभा अंतर्गत अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस विभाग नाकाम रहा है लगातार लूट हत्या जैसी वारदातें घटित हो रही हैं लेकिन पुलिस विभाग द्वारा लेनदेन करके ही मामले को निपटा दिया जाता है मामलों का खुलासा नहीं हो पा रहा है इन सभी घटनाओं की जांच करें इनका खुलासा किया जाए,

चुरहट विधानसभा अंतर्गत पुलिस विभाग पूरी तरह से सत्ता के दबाव में काम कर रहा है सत्ताधारियों के इशारे पर किसी को भी बुला कर थाने में बैठा लेना उन्हें धमकाना उनके खिलाफ F . I .R कर देना आम बात हो गई है इन सब पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलेश्वर सिंह द्वारा और आभार विजय गुप्ता के द्वारा किया गया।

इन्होंने किया संबोधित
सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया जिला महामंत्री ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री,नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय पांडे प्रदीप द्विवेदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुरहट के अध्यक्ष रामविलास पटेल ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती वसुधा सिंह शिवबालक कोल बैजनाथ सिंह विष्णु बहादुर सिंह चंद्रभान यादव राजेंद्र यादव छोहन साकेत रोहित विश्वकर्मा शंकर प्रसाद पटेल नीलेश तिवारी

धरना प्रदर्शन ने इनकी रही विशेष उपस्थिति

पूर्व विधायक प्रतिनिध भारत सिंह गोमती प्रसाद पांडे शिव कुमार सिंह गौड़ शंभू प्रसाद गौतम दिनेश पाठक महामंत्री नवीन सिंह रजनीश श्रीवास्तव राहुल पटेल प्रफुल पांडे चंद्रशेखर साकेत बसुधा सिंह शशिकला द्विवेदी किरण सिंह सुशीला साहू जगदीश मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र तिवारी प्रदीप द्विवेदी राजकुमार सिंह यज्ञ नारायण सिंह गौड़ अशोक सिंह अरविंद तिवारी संकट यज्ञ लाल कोल कुलदीप शुक्ला चंद्रभान पांडे संजय सिंह संजू सरपंच अजय सिंह राम बब्बली बंसल मृगेंद्र सिंह प्रदीप सिंह दीपू जनपद सदस्य जवाहर सिंह राजेश यादव अशोक सिंह पप्पे कमलेन्द्र सिंह डब्बू विजय सिंह आशीष तिवारी केडी सिंह प्रदीप तिवारी उत्सव सिंह टिंकू राजकुमार सिंह भयंकर अनुज सिंह राजीव साहू सोहन साकेत जनपद सदस्य दादोल कोल कमलेश त्रिपाठी जनपद सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह नीरज सिंह सरपंच राजन सिंह राजेंद्र तिवारी धीरेंद्र सिंह सोहन साकेत अरुण तिवारी अजय सिंह अंगद वैश्य राजीव सिंह नरेंद्र सिंह उमेंद्र सिंह केडी यादव राजेश साकेत शंकर दयाल शुक्ला रामनारायण विश्वकर्मा चंद्रभान यादव महेंद्र सिंह कन्हैया सिंह राजू द्विवेदी अभिषेक द्विवेदी अनुज तिवारी जय कुमार सिंह अनुप प्रजापति कुशवाहा अनुज सिंह कुणाल पांडे नीरज शुक्ला चंदेल सुधाकर द्विवेदी अनुराग सिंह प्रिंस सिंह रूपक सिंह राजन पांडे मनोज सिंह मुकेश तिवारी मोतीलाल रावत सुधाकर तिवारी विनय अग्निहोत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *