September 22, 2024

तीसरे टेस्ट में कोहली अपने नाम करेंगे एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड, मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास

0

नई दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2023 का तीसरा मैच बुधवार (1 मार्च) को इंदौर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होलकर स्टेडियम में उतरते ही विराट कोहली एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। टीम के स्टार बल्लेबाज के लिए ये स्पेशल टेस्ट होगा। 25000 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके विराट कोहली घर पर अपना 200वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। मेहमान टीम के लिए सीरीज को बराबर करने का मौका होगा, जबकि भारत अपनी बढ़त को बढ़ाने उतरेगा। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत के तीन ऑलराउंडर अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने मेहमान टीम को संभलने तक का मौका नहीं दिया है।

2008 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से विराट कोहली ने घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। घर पर खेले गए 199 मैचों में उन्होंने 10,829 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 58.22 रहा। उन्होंने 34 शतक और 51 अर्धशतक भी लगाए हैं। कोहली का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है।
 
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सबसे तेज 25000 इंटरनेशनल रन पूरा करने वाले विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में भी इतिहास रच सकते हैं। कोहली घर पर टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरा करने से सिर्फ 77 रन दूर हैं, जबकि सभी फॉर्मेट की बात करें तो वो घर पर 11000 रन पूरा करने से मात्र 171 रन पीछे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed