September 23, 2024

महिला प्रीमियर से जुड़े हर सवाल का जवाब यहाँ जानिए ,शेड्यूल से लेकर स्क्वॉड तक

0

  नई दिल्ली
   
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहला सीजन पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं. 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबले के साथ महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है. महिला प्रीमियर लीग के इस पहले सीजन में प्लेऑफ समेत कुल 22 मुकाबले होंगे. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

कहां और कब देख सकेंगे मुकाबले?
महिला प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबलों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाना है. साथ ही जियो सिनेमा ऐप और उसके वेबसाइट के जरिए भी क्रिकेट फैन्स मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. 23 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में चार डबल हेडर होंगे. डबल हेडर वाले रोज भारतीय समयानुसार पहला मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, बाकी के दिन शाम साढ़े सात बजे से मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.

कहां होंगे आईपीएल मुकाबले?
महिला प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबलों का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में होना है. दोनों ही मैदानों पर एक समान 11-11 मैच होंगे. ग्रुप स्टेज मैचों के बाद तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा.

महिला प्रीमियर लीग में भाग ले रही टीमें-
मुंबई इंडियंस (MI): ऑनर- रिलायंस इंडस्ट्रीज, कप्तान: हरमनप्रीत कौर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): ऑनर- डियाजियो, कप्तान: स्मृति मंधाना
दिल्ली कैपिटल्स (DC): ऑनर- जेएसडब्ल्यू और जीएमआर ग्रुप
गुजरात जायंट्स (GT): ऑनर- अडानी समूह, कप्तान- बेथ मूनी
यूपी वारियर्स (UPW): ऑनर- कापरी ग्लोबल, कप्तान- एलिसा हीली

महिला प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल:
4 मार्च GT vs MI, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
5 मार्च RCB vs DC शाम 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
5 मार्च UPW vs GG शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
6 मार्च MI vs RCB शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
7 मार्च DC vs UPW शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
8 मार्च GG vs RCB, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम

9 मार्च DC vs MI शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
10 मार्च RCB vs UPW शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
11 मार्च GG vs DC शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
12 मार्च UPW vs MI शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
13 मार्च DC vs RCB शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
14 मार्च MI vs GG शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
15 मार्च UPW vs RCB शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

16 मार्च DC vs GG शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
18 मार्च MI vs UPW दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
18 मार्च RCB vs GG शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
20 मार्च GG vs UPW दोपहर 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
20 मार्च MI vs DC शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
21 मार्च RCB vs MI दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
21 मार्च UPW vs DC शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
24 मार्च एलिमिनेटर शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
26 मार्च, फाइनल शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम

सभी पांच टीमों के स्क्वॉड:

दिल्ली कैपिटल्स– मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, टिटास साधु, जासिया अख्तर, तारा नॉरिस, अपर्णा मंडल, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मारिजाने कैप.

गुजरात जायंट्स- बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), एश्ले ग्रार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफिया डंकले, डियांड्रा डॉटिन, हर्ले गाला, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर, हरलीन देओल, अश्विनी कुमारी, एस. मेघना, मानसी जोशी, डी. हेमलता, मोनिका पटेल , परुणिका सिसोदिया, शबनम शकील.

यूपी वॉरियर्स- एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), ग्रेस हैरिस, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, एस. यशश्री, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, देविका वैद्य, शबनम इस्माइल

मुंबई इंडियंस– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज , हीदर ग्राहम, इस्सी वोंग, क्लो ट्रायोन, प्रियंका बाला, धरा गुर्जर, सायका इशाक, हुमैरा काजी, सोनम यादव, जिंतिमनी कालिता, नीलम बिष्ट, नेट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, एमिलिया केर.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शूट, कनिका आहूजा, एरिन बर्न्स, डेन वैन नीकेर्क , प्रीति बोस, कोमल जंजाद, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना, पूनम खेमनार, सहाना पवार, ऋचा घोष, एलिसा पेरी, रेणुका सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *