जडेजा, अश्विन और अक्षर पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, बोले ‘अगर ऐसा किया होता तो ऑस्ट्रेलिया के 4 की जगह 7 विके
नई दिल्ली
भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इंदौर में जारी तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स की लाइन और लेंथ पर सवाल उठाए हैं। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है। कंगारुओं ने पहले टीम इंडिया को 109 रनों पर ढेर किया और फिर दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 156 रन लगाए हैं। मेहमान टीम अब भारत से 47 रन आगे हैं। भज्जी ने मैच के बाद रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की लेंथ पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि अगर भारतीय स्पिनर अपनी लेंथ ठीक रखते तो पहले दिन तक ऑस्ट्रेलिया के चार की जगह 7 विकेट गिरते।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा 'शुरुआत में स्पिनरों को अपनी लैंथ का पता नहीं चला। उन्होंने बहुत अधिक फूल लेंथ पर गेंदबाजी की और ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान हो जाती है क्योंकि गेंद उतनी स्पिन नहीं होती है। जब गेंद बल्ले या पैड के बेहद करीब होती है, तो ऐसा नहीं होता है। इससे उछाल या फिर स्पिन का मौका नहीं मिलता।'
भज्जी ने आगे कहा 'एक स्पिनर के रूप में, आपको यह अनुमान नहीं लगाना चाहिए कि वे स्वीप खेलेंगे और इसलिए आपको पूरी गेंदबाजी करनी चाहिए। जब तक वे ऐसा नहीं करते हैं आपको गुड लेंथ पर गेंदबाजी करनी होती है। चाहे आप ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हों या भारत में, गुड-लेंथ स्पॉट हमेशा गुड-लेंथ स्पॉट रहता है। ख्वाजा भी उसी वजह से सेट हो गए थे।'
उन्होंने कहा 'जैसे ही जडेजा ने टी-टाइम के बाद अपनी लेंथ वापस खींची, उनकी गेंदबाजी शैली पूरी तरह बदल गई। बाद में उन्हें तीन विकेट मिले, इसका कारण यह था कि उन्होंने अपनी लेंथ को पीछे खींच लिया था।जब कोई गति नहीं होती है तो आपको फुल लेंथ में गेंदबाजी करने की आवश्यकता होती है। इस विकेट में गति है। यदि आप इस पिच पर सही लाइन और लेंथ गेंदबाजी करते हैं, जो कि गुड लेंथ है – जहां भारतीय स्पिनर्स ने कम गेंदबाजी की है, तो उन्हें आज उन्हें चार की बजाय 7 विकेट मिलते।'