अडानी ग्रुप ने 3 बिलियन डॉलर के लोन पर दी सफाई, खबर को बताया-गलत
नई दिल्ली
गौतम अडानी ग्रुप ने सॉवरेन फंड से $3 बिलियन जुटाए जाने की खबर को गलत बताया है। दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी ग्रुप ने अपने लेनदारों से कहा है कि उसने एक सॉवरेन फंड से 3 बिलियन डॉलर का लोन प्राप्त किया है। दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया था कि सॉवरेन वेल्थ फंड से क्रेडिट लाइन को 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। अब इस खबर पर अडानी ग्रुप का स्पष्टीकरण आया है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप ने लोन पर कहा कि यह खबर सच नहीं है। हम इस आधारहीन अटकलों का पूरी तरह से खंडन करते हैं। यह पूरी तरह से गलत और असत्य है।
अडानी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी: इस बीच, बुधवार को अडानी ग्रुप की सभी दस सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 14.70 प्रतिशत चढ़कर 1,564.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 15.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,580 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी का शेयर दो दिनों में 31 प्रतिशत चढ़ चुका है। अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप दो दिन में 42,219.95 करोड़ रुपये बढ़ गया।
इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन में 5 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.99 प्रतिशत, अडानी विल्मर में 4.99 प्रतिशत, एनडीटीवी में 4.99 प्रतिशत और अडानी पावर में 4.98 प्रतिशत की बढ़त हुई। वहीं, अडानी टोटल गैस के शेयर में 4.85 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट में 3.32 प्रतिशत, एसीसी में 2.14 प्रतिशत और अडानी पोर्ट में 1.61 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। बुधवार को कारोबार के अंत में अडानी समूह की 10 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 7.56 लाख करोड़ रुपये था।