September 23, 2024

शूटिंग के दौरान ऋतिका की मेंटल हेल्थ पर हुआ बुरा असर

0

थिएटर में जल्द ही रिलीज होने वाली ऋतिका सिंह की फिल्म ‘इनकार’ एक किडनैपिंग ड्रामा है. ये फिल्म एक दिन में हुए अपहरण की कहानी है. रियल टाइम के हिसाब से बनी इस फिल्म में ऋतिका सिंह लीड किरदार में नजर आने वाली हैं. ऋतिका सिंह ने अपने किरदार को लेकर बात की. एमएमए फाइटिंग की ट्रेनिंग लेने के बावजूद ये किरदार ऋतिका के लिए काफी ज्यादा चैलेंजिंग था. फिजिकल से ज्यादा मानसिक तौर पर उन्हें काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आपको बता दें, इनकार में ऋतिका ने साक्षी का किरदार निभाया है. अपने किरदार पर बात करते हुए ऋतिका कहती हैं कि, फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद मैंने साक्षी के किरदार को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जिया है. आमतौर पर मैं बड़ी आसानी से एक किरदार से स्विच आफ और स्विच आन करती हूं. इस शूट के पहले दिन मैंने एक्सरसाइज भी की, लेकिन आगे मुझे ये अंदाजा हो गया कि आगे का सफर कितना मुश्किल है. मुझे नहीं पता कि मेरी जगह कोई और होता तो उनके लिए ये सफर कैसा होता. मुझे ट्रेनिंग के बावजूद काफी चैलेंजेस का सामना करना पड़ा. ऋतिका ने कहा कि किडनैप होने के बाद एक लड़की कितने ट्रॉमा से गुजरती है. उसे नहीं पता होता कि वो अगले दिन की सुबह देख पाएगी या नहीं. इसलिए शूटिंग के दौरान एक्शन और कट के बीच का समय काफी डरावना होता था. शूट खत्म करने के बाद जब मैं घर पहुंचती थी. तो मुझे साक्षी के किरदार से बाहर आने में काफी समय लग जाता था. जिसका प्रभाव मेरी मेंटल हेल्थ के साथ-साथ इमोशन्स पर भी देखने को मिलता था. ऋतिका आगे कहती हैं कि, कैमरा के सामने मैं रोईं हूं लेकिन कैमरा के पीछे मेरे निर्देशक हर्ष वर्धन भी रो रहे थे. इस फिल्म की मदद से मैंने उन लड़कियों और महिलाओं का दर्द समझा है. जिन्हें हैरेसमेंट का शिकार होना पड़ता है. आपको बता दें, निर्देशक हर्ष वर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म इनकार की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म अंत तक दर्शकों को अपने साथ रखेगी. इस फिल्म में ऋतिका के अलावा मनीष झांझोलिया, संदीप गोयत, सुनील सोनी और ज्ञान प्रकाश मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. इनकार 3 मार्च को हिन्दी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *