जन चौपाल में 659 व भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 3894 शिकायतें हुई प्राप्त
रायपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ओर जहां अपने निवास कार्यालय में जनचौपाल के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को सुनते हैं वहीं दूसरी ओर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आमजनता तक सीधे पहुंचकर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और उनके द्वारा दिए गए आवेदनों को तत्काल कार्रवाई भी हो रही हैं। इसी के तहत बजट सत्र के दूसरे दिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की विधायक डॉ. रेणु अजीत जोगी ने सदन में जनचौपाल और भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का मामला उठाया। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि प्रश्नावधि में मुख्यमंत्री निवास (कार्यालय) में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में शिकायत /समस्या के 659 आवेदन प्राप्त हुए। प्रश्नांकित तिथि में 548 का निराकरण हो चुका है, शेष पर कार्यवाही प्रचलित है। वहीं दूसरी ओर वर्ष 2022 में 120 भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। इन कार्यक्रमों में शिकायत के 3894 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से प्रश्नांकित तिथि तक 3168 का निराकरण हो चुका है, शेष पर कार्यवाही प्रचलित है।