पटना से शालीमार और दुर्ग के बीच चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें
पटना
होली के मौके पर बिहार से बाहर काम कर रहे लोग घर लौटने लगे हैं। मगर ट्रेनों में टिकट की मारामारी चल रही है। होली पर विभिन्न राज्यों से बिहार आ रही ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इस क्रम में पटना से शालीमार और दुर्ग के बीच भी होली पर त्योहार विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी।
होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत गया जंक्शन से होकर शालीमार-पटना-शालीमार होली स्पेशल व दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
ये है स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
● 08113 शालीमार-पटना होली स्पेशल 06 मार्च (सोमवार) को शालीमार से शाम 610 बजे खुलकर मंगलवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।
● 08114 पटना-शालीमार होली स्पेशल 07 मार्च (मंगलवार) को पटना से 12.30 बजे खुलकर बुधवार को 04.00 बजे शालीमार पहुंचेगी
● 08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल 06 मार्च (सोमवार) को दुर्ग से दोपहर 2.30 बजे खुलकर मंगलवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी
● 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 09 मार्च (गुरूवार) को पटना से रात 9 बजे खुलकर शुक्रवार को 7.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी