September 24, 2024

केंद्र अपनी योजनाओं का पूरा पैसा नहीं दे रहा, नीतीश सरकार का आरोप

0

पटना
नीतीश सरकार ने केंद्र पर योजनाओं के लिए पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है। बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र से राशि नहीं मिलने के कारण राज्य की कई योजनाएं प्रभावित हुई हैं। करीब 30 हजार करोड़ रुपये नहीं मिले हैं। विधान परिषद में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान महेश्वर सिंह के प्रश्न का जबाव देते हुए उन्होंने यह बात कही।

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सदन में कहा कि केंद्र की योजनाओं के अंतर्गत केंद्रांश मद में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 46019.44 करोड़ रुपये था, जबकि 24 फरवरी 2023 तक इसमें से 16,733.40 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए। यह कुल राशि का महज 36.36 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में समग्र शिक्षा अभियान के तहत अबतक मात्र 1,855.65 करोड़ रुपये की राशि केंद्र से प्राप्त हुई है जबकि इस मद में राज्य सरकार द्वारा कुल 16,289.85 रुपये खर्च किया जा चुका है। समग्र शिक्षा मद में करीब 974 करोड़ रुपये बकाया है, जो कि मिलना चाहिए।
 
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत समय पर केंद्रांश की राशि प्राप्त न होने के कारण योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा आती है। ऐसी स्थिति में योजना को चालू रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से इसे पूरा करना पड़ता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *