नालंदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रहस्यमयी ढंग से लापता, गांधी सेतु के पास लावारिस मिली कार
नालंदा
बिहार की राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसी) के फर्मोकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार बुधवार देर शाम रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए। वे शाम करीब 7 बजे अपने घर से मुजफ्फरपुर स्थित एक कॉलेज का निरीक्षण करने की बात कहकर निकले। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने गुरुवार सुबह उनकी गाड़ी को गांधी सेतु के पास बरामद किया। डॉक्टर का मोबाइल और चश्मा कार में ही रखा था।
इस संबंध में डॉक्टर की पत्नी सलोनी कुमारी ने पत्रकारनगर थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है। डॉ. संजय यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार के संबंधी हैं। डॉक्टर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनकी आखिरी बार शाम करीब पौने 8 बजे बात हुई थी। उन्होंने गाड़ी को एनएमसी के पार्किंग में लगाकर वहां से दूसरी गाड़ी से मुजफ्फरपुर जाने की बात कही थी। प्रोफेसर सलोनी ने अपने पति को एक घंटे के बाद फोन किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। करीब ढाई घंटे तक कॉल करते रहने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।