September 24, 2024

विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन मंत्री अमरजीत भगत ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इस दौरानउनके साथ आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में सकल घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य पर 2021-22 की तुलना में 12.60 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है. वहीं राज्य में प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2022-23 में एक लाख 33 हजार 898 रुपए होने का अनुमान जताया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 10.93 फीसदी की बढ़ोतरी है।

आर्थिक सर्वेक्षण में राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय के मामले में छत्तीसगढ़ पीछे नजर आ रहा है। राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय जहां 1 लाख 70 हजार है, वहीं यह छत्तीसगढ़ में एक लाख 33 हजार 898 रुपए होने का अनुमान जताया गया है। राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय में 13.7 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में 10.93 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है।

कृषि क्षेत्र की वृद्धि 5.93 प्रतिशत
उद्योग क्षेत्र की वृद्धि 7.83 प्रतिशत
सेवा क्षेत्र की वृद्धि 9.29 प्रतिशत
छग कृषि क्षेत्र जीएसडीपी 5.93 प्रतिशत
प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल की तुलना में 10.93 प्रतिशत की वृद्धि
छग कृषि क्षेत्र जीएसडीपी 5.93 प्रतिशत
छग उद्योग क्षेत्र जीएसडीपी 7.83 प्रतिशत
छग सेवा क्षेत्र जीएसडीपी 9.21 प्रतिशत
13.7 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले छ ग की प्रति व्यक्ति आय में 10.93 प्रतिशत वृद्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *