कोरोना के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में H3N2 वायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें कैसे करता है असर
नई दिल्ली
दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों में बुखार, लंबे समय तक खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिख रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए इन्फ्लूएंजा ए का एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus) जिम्मेदार है। नमूनों की जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि यह वायरस 60 वर्ष से अधिक और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। जो लोग गंभीर बीमारी, मधुमेह, सांस की बीमारी से पीड़ित रहते हैं, उनके लिए ये काफी खतरनाक है। यह सीधे नाक, गला, फेफड़े और सांस से संबंधित समस्याओं से लोगों को पीड़ित कर देता है। उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक नोटिस में रोगियों को एंटीबायोटिक दवाओं से बचने की सलाह दी है।
मास्क को न भूलें
● लक्षण आते ही सबसे पहले अच्छे मास्क का प्रयोग करना चाहिए।
● समय-समय पर अच्छे से हाथ धोएं। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचें।
इनका रखें ध्यान
● अगर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो एंटीवायरल दवाओं से इलाज संभव है।
● संक्रमित मरीज को किसी भी सूरत में घबराना नहीं चाहिए।
● इस वायरस के ज्यादातर रोगी ठीक हो जाते हैं।
● जिन मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता कम है और पहले से गंभीर बीमारी है तो उनमें वायरस लंबे समय तक रहता है।