November 26, 2024

‘पहले अपना मुल्क संभालो, कश्मीर हमारा हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा’, UNHRC में भारत ने लगाई पाकिस्तान की क्लास

0

संयुक्त राष्ट्र  
  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापने पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। दरअसल, UNHRC में पाक की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक बार फिर से भारत पर झूठे आरोप लगाए जिस पर  भारतीय राजनयिक सीमा पुजानी  ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर आड़े हाथों लेते हुए पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई।  

UNHRC में  सीमा पुजानी ने कहा कि  जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के पूरे क्षेत्र भारत का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे। पड़ोसी मुल्क हमेशा से भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाने का काम करना रहा है। ये पाकिस्तान की गलत प्राथमिकताओं का संकेत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रहा है।

पुजानी ने कहा कि कोई भी धार्मिक अल्पसंख्यक आज पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकता है या अपने धर्म का पालन नहीं कर सकता। दुनिया भर में हजारों नागरिकों की मौत के लिए पाकिस्तान की नीतियां सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। पिछले एक दशक में जबरन लापता होने पर पाकिस्तान के अपने जांच आयोग को 8,463 शिकायतें मिली हैं। बलूच लोगों ने इस क्रूर नीति का खामियाजा भुगता है। छात्रों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, शिक्षकों और समुदाय के नेताओं को नियमित रूप से गायब कर दिया जाता है।
 
इसके साथ ही भारतीय राजनायिक ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा ही आतंकियों को संरक्षण दिया है। आतंकी हाफिज सईद और आतंकी मसूद अजहर का वर्षों से पालन-पोषण किया जा रहा है। इतना ही नहीं आतंकी ओसामा बिन लादेन तो पाकिस्तानी आर्मी की डिफेंस कॉलोनी के बगल में रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *