होली व शब-ए-बारात एक ही दिन, आगरा में नो एंट्री
आगरा
सात मार्च को होलिका दहन और शब-ए-बारात का त्योहार है। आठ मार्च को रंगों की होली है। शब-ए-बारात के मद्देनजर ताजनगरी आगया के यातायात व्यवस्था में भी फेरबदल किया गया है। मंगलवार की रात एमजी रोड पर भारी वाहनों के लिए नो एंट्री नहीं खुलेगी।
2007 सात के बाद लागू हुई व्यवस्था
वर्ष 2007 में शब-ए-बारात का त्योहार अगस्त में था। सुबह करीब चार बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी। ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था। इसके बाद एमजी रोड पर वाहनों की होली जली थी। सुबह होते-होते सांप्रदायिक दंगे का रूप ले लिया था। पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा था। शब-ए-बारात पर डायवर्जन प्लान लागू होने लगा। सुरक्षा का फुल प्रूफ प्लान बना है।
– शब-ए-बारात के मद्देनजर सात की शाम चार बजे से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
– सेंट जोंस चौराहे से कलक्ट्रेट तिराहे तक और सुभाष पार्क से पचकुइयां तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह मार्ग सिर्फ पैदल आगमन में लिए खुलेगा।
– सेंट जोंस चौराहे पर पुलिस का बैरियर लग जाएगा। वाहनों को लोहामंडी व रघुनाथ सिनेमा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से एकता चौकी तोरा होते हुए इनर रिंग रोड से गुजारे जाएंगे। इनररिंग रोड होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।
– फतेहपुर सीकरी की तरफ से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे।
– एनएच-19 पर यातायात अबुल उलाह कट के पास धीमी गति से गुजारा जाएगा।
– एनएच-19 से कोई भी भारी वाहन शहरी में प्रवेश नहीं करेगा।
– यातायात में फेरबदल सात मार्च की शाम चार बजे से आठ मार्च की सुबह आठ बजे तक लागू रहेगा।
बाहरी डायवर्जन
– फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
– अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खंदौली से मुड़ी चौराहा होते हुए एत्मादपुर पर एनएच-19 तक आएंगे।
– ग्वालियर/ जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास से एकता चौकी से तोरा चौकी इनररिंग रोड से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गुजारे जाएंगे।
– फतेहाबाद रोड व शमशाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन नगर क्षेत्र में न आकर रिंग रोड से अपने गन्तव्य को जाएंगे।