September 23, 2024

दपूमरे से चलने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेने आज से 6 माह के लिए रुकेंगी छोटे स्टेशनों पर

0

बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने सात एक्सप्रेस ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों में 6 मार्च से ठहराव शुरू करने की घोषणा की है। यह 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया है। इनमें से अधिकांश वे छोटे स्टेशन है, जहां कोरोना काल के बाद स्टापेज बंद कर दिए गए थे और यात्री इनका स्टापेज शुरू करने को लेकर आंदोलन कर रहे थे।

इसके मुताबिक टाटानगर-इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस का अकलतरा स्टेशन में, हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में, सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस का अनूपपुर स्टेशन में, नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकू स्टेशन में, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का करगीरोड स्टेशन में, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का खोडरी स्टेशन में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन में तथा कोरबा-रायपुर- कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा में ठहराव की सुविधा शामिल है।

गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस अकलतरा स्टेशन 18.09 बजे पहुंचेगी तथा 18.11 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18110 इतवारी- टाटानगर, अकलतरा स्टेशन 08.59 बजे पहुंचेगी तथा 09.01 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस बुढार स्टेशन 21.44 बजे पहुंचेगी तथा 21.46 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, बुढार स्टेशन 00.11 बजे पहुंचेगी तथा 00.13 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर, अनुपपुर स्टेशन 09.51 बजे पहुंचेगी तथा 09.53 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी अनुपपुर स्टेशन 00.44 बजे पहुंचेगी तथा 00.46 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर, नर्मदा एक्सप्रेस घुटकू स्टेशन 12.16 बजे पहुंचेगी एवं 12.18 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस घुटकू स्टेशन 13.01 बजे पहुंचेगी एवं 13.03 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस करगीरोड स्टेशन 00.14 बजे पहुंचेगी एवं 00.16 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर- दुर्ग, करगीरोड स्टेशन 04.40 बजे पहुंचेगी एवं 04.42 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस खोडरी स्टेशन 23.52 बजे पहुंचेगी एवं 23.54 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस खोडरी स्टेशन 00.48 बजे पहुंचेगी एवं 00.50 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 14.38 बजे पहुंचेगी एवं 14.40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18236 अमृतसर- कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 10.24 बजे पहुंचेगी एवं 10.26 बजे रवाना होगी

गाड़ी संख्या 18250 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 08.51 बजे पहुंचेगी एवं 08.53 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18249 रायपुर- कोरबा एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 19.23 बजे पहुंचेगी एवं 19.25 बजे रवाना होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *