2024 में समाजवादी पार्टी के इस दांव से अमेठी में Congress-BJP की बढ़ेंगी मुश्किलें?
अमेठी
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां से 80 सांसद चुनकर जाते हैं। इसलिए यहां हर एक सीट की अहमियत होती है। इसी को देखते हुए अब अखिलेश यादव ने ऐसे संकेत दिए हैं कि सपा 2024 में अमेठी में उम्मीदवार उतार सकती है। देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले ही राजनीतिक दल अपनी गोटियां बिछाने में जुटे हुए हैं। बीजेपी जहां अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस बार काफी सतर्क होकर आगे बढ़ रहे हैं। मैनपुरी और खतौली में बीजेपी को मात देने के बाद अब सपा की निगाहें अमेठी जैसी हाइप्रोफाइल सीट पर टिक गई हैं। समाजवादी पार्टी के सूत्रों की माने तो सपा लोकसभा चुनाव में यहां अपना उम्मीदवार उतार सकती है। यदि ऐसा हुआ तो अमेठी में कांग्रेस-सपा-बीजेपी के बीच त्रिकोणात्मक लड़ाई होने की संभावना है।
अमेठी और रायबरेली में अपने उम्मीदवार नहीं उतारती है सपा
दरअसल मुलायम सिंह यादव के समय से ही एक ट्रेंड रहा है कि सपा इन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारती है। दरअसल मुलायम के कांग्रेस के नेताओं से काफी अच्छे संबंध थे। अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया चुनाव लड़ती थीं। जिसकी वजह से वह इन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारते थे। इसका फायदा भी मुलायम को मिलता था क्योंकि उनके गढ़ में कांग्रेस कुछ सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारती थी। लेकिन अब मुलायम इस दुनिया में नहीं रहे और अखिलेश ने अपनी रणनीति बदलने का फैसला किया है। इन दोनों सीटों में से अमेठी में इस बार सपा अपने उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है।