November 27, 2024

चौथे टेस्ट मैच में दौरान टूट सकता है ऑस्ट्रेलिया का ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के पास इतिहास रचने का मौका

0

नई दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से खेला जाएगा। इस दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नाम होने की पूरी संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक दिन सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति का जो रिकॉर्ड दर्ज है, वह अब खतरे में है।

गुरुवार को मैच के पहले दिन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में करीब एक लाख लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। पहले दिन की 85000 टिकटें बिक चुकी हैं। अगर स्टेडियम में छात्र और परिवारों को जगह मिलती है तो ये संख्या एक लाख के आसपास पहुंच जाएगी और इस तरह ये विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा कि किसी टेस्ट को एक साथ एक लाख लोगों ने देखा है।

टेस्ट क्रिकेट के एक दिन के लिए रिकॉर्ड उपस्थिति एमसीजी में 2013-14 एशेज सीरीज के मैच के दौरान 91,112 थी। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के फाइनल मैच का उद्घाटन एक असाधारण कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस भाग लेंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इंदौर में तीसरा मैच जीतने के बाद सीरीज को 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगी।
 
पीएम अल्बनीस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेस्ट से पहले कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें खिलाड़ियों को टोपी सौंपना और उद्घाटन समारोह में शामिल होना शामिल है। फरवरी 2020 में ओपन हुए गुजरात के अहमदाबाद में बने इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है, जिसमें एक लाख 10 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *