प्रियंका गांधी ने भूपेश सरकार के बजट की तारीफ
रायपुर
होली के एक दिन पहले यानी सोमवार 6 मार्च को भूपेश सरकार अपने कार्यकाल का पांचवा और आखिर बजट पेश किए हैं। चुनावी वर्ष के इस बजट में बेराजगारी युवा, किसान, गरीब, महिलाएं तथा अन्य सभी वर्गों के लिए बड़ी घोषणाएं की है।
छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पेश करने के बाद प्रियंका गांधी ने भूपेश सरकार को सराहना की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने बजट में प्रदेश की जनता के हित में कई सराहनीय फैसले लिए हैं।
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने अपने आफिसियल ट्विटर पर भूपेश सरकार के इस फैसले को लेकर तारीफ की है। उन्होंने ट्विट पर कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने बजट में प्रदेश की जनता के हित में कई सराहनीय फैसले लिए हैं, शिक्षित बेरोजगारों को 30,000 रु सालाना बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी की बहनों का वेतन 10,000 रु किया, मितानिन बहनों को 2200 रु अतिरिक्त, 101 नए English Medium स्कूल।
वहीं प्रियंका गांधी ने अपने हैसटेग में #CGKeBharoseKaBudget का बजट भी टैग किया है। बता दें कि कल भी ट्विटर पर #CGKeBharoseKaBudget का बजट ट्रेंड कर रहा था।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने बजट में प्रदेश की जनता के हित में कई सराहनीय फैसले लिए हैं
शिक्षित बेरोजगारों को 30,000 रु सालाना बेरोजगारी भत्ता
आंगनबाड़ी की बहनों का वेतन 10,000 रु किया
मितानिन बहनों को 2200 रु अतिरिक्त।