September 24, 2024

भगवान राधा कृष्ण आज अपने भक्तों के संग होली खेलने निकलेंगे अपने मंदिर से

0

राजनांदगांव

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा पिछले 32 वर्षों से रंगोत्सव का पर्व बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है, श्री सत्यनारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित भगवान राधा कृष्ण रंगोत्सव का पर्व अपने भक्तों के संग बनाने के लिए चैत्र कृष्ण एकम को भव्य रथ पर सवार होकर भजन सत्संग करते ग्वाल बालों के साथ नगर भ्रमण को निकलते हैं। इस वर्ष 33 वा महोत्सव पर आज 08 मार्च को भगवान राधा कृष्ण सुबह 9:00 बजे कामठी लाइन स्थित अपने मंदिर से भव्य रथ पर सवार होंगे। पांच घोड़े के भव्य रथ में भगवान राधाकृष्ण सवार होंगे। इस वर्ष के झांकी की विशेषता यह होगी की भगवान राधा -कृष्ण के समीप ऐसा फौवरा लगाया गया है जिससे रंगो की छह फुहार निकलेगी, एक धार भगवान के ऊपर एवम बाकी पांच धार भक्तो के ऊपर केसरिया रंग की फुहार करते हुए भक्त एवम भगवान को रंगोत्सव का वास्तविक आनंद प्रदान करेंगे। इस रंगोत्सव की विशेषता यह है कि कोई भी व्यक्ति भगवान के ऊपर श्रद्धा भाव के साथ बिना किसी भेदभाव के रंग चढ़ा सकता है, प्रसाद भेंट कर सकता है , शोभायात्रा में शामिल हो सकता है।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया, सचिव सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, रंगोत्सव प्रभारी राजेश शर्मा, पवन लोहिया, श्याम सुंदर खंडेलवाल, लक्ष्मण लोहिया, भवन व्यवस्था प्रभारी राजेश अग्रवाल निर्माण प्रभारी संतोष सिंघल ने जानकारी दी है कि बुधवार 08 मार्च 2023 को सुबह ठीक 9 बजे समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल, भावना अग्रवाल, महापौर हेमा देशमुख एवम राजगामी संपदा ट्रस्ट के मेंबर रमेश खंडेलवाल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित भगवान राधाकृष्ण युगल सरकार को अपने हाथो से भव्य रथ में विराजमान करेंगे, तत्पश्यात भगवान की आरती होगी एवम संस्कारधानी नगरी के सभी सुप्रसिद्ध भजन गायक बंधुओ द्वारा सुमधुर भजनों के गायन के साथ शोभायात्रा प्रारंभ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *