November 28, 2024

बाबा की पालकी में फाग गीतों पर जमकर झूमे भक्त

0

इंदौर
केंद्रीय साईं सेवा समिति ने शहर की चारों दिशाओं में निकलने वाली साईं प्रभातफेरी महोत्सव के दूसरे दिन साईं बाबा की पालकी हवा बंगला क्षेत्र स्थित नीम वाले साईं बाबा मंदिर से निकाली। सुबह चार बजे भक्तों ने बाबा का अभिषेक पूजन किया। पालकी यात्रा में महिला, पुरूष व बच्चों के साथ ही राजनीतिक पार्टी से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुई थी।

प्रभातफेरी आयोजक निक्की चौधरी ने बताया कि बाबा की पालकी यात्रा में ढोल, ताशे, बैंड बाजे, डीजे की गाडियां सहित भजन गायकों ने रंग जमाया। धुलेंडी होने से बाबा की प्रभातफेरी में फाग का उत्साह भी देखने को मिला। सभी भक्तों ने बाबा को रंग गुलाल लगाने के साथ ही एक-दूसरे के साथ होली खेली। केंद्रीय साईं सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम पाठक ने बताया कि साईं बाबा की पालकी हवा बंगला से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों में निकली। जहां भक्तों ने पालकी की अगवानी में सड़को पर दीप व रंगोली सजाई। जैसे-जैसे पालकी का कांरवा आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे श्रद्धालु साईं भक्ति में रमते नजर आए।
 
हवा बंगला से निकली बाबा की प्रभातफेरी में विनीता पाठक, किशोर दौरकर, आलोक खादीवाला, प्रदीप यादव, समीर जोशी, मोहन पलवान, बल्लू राठौर, संतोष भुसारी, जयदीप फंसे, मिलिंद जोशी, अजय वर्मा, लतिका चंद्रावत, गोपाल शर्मा, लक्की वर्मा, प्रतीक अमेरिया, कुशल राठौर, जीतू चावला, सुनील वालेकर, अशोक गायकवाड़, ज्ञानेश्वर होलकर, राजू आगवाने, राजेश परमार, संतोष प्रजापत, विशाल मथोलिया, अनुराग जैन सहित हजारो की संख्या में भक्त मौजूद थे। 22 दिवसीय साईं बाबा महोत्सव 30 मार्च तक मनाया जाएगा, जिसके तहत शहर की प्रत्येक कालोनी में भक्त प्रभातफेरी निकालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *