ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन सवारियों की गई जान
कानपुर
दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सचेंडी हाईवे पर हुआ है। यहां ओवरटेक करते समय एक तेज रफ्तार टैंकर ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, इस हादसे में तीन सवारियों की मौत हो गई। जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं, तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद टैंकर चालक ने भागने की कोशिश, जिसे राहगीरों ने पकड़ लिया। टैंकर चालक को पकड़कर राहगीरों ने पुलिस को सौंप दिया है। बता दें, यह हादसा कानपुर जिले के सचेंडी हाईवे पर हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में लखनऊ के खिन्नी चौराहा राजाजीपुरम निवासी 26 वर्षीय अमित अपने साथी 25 वर्षीय मोहम्मद इरफान के साथ ऑटो से कानपुर देहात की ओर जा रहे थे।
अभी वह भौंती फूड प्लाजा के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने ओवरटेक करते समय ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना में वीरेंद्र व इरफान समेत ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सवारिया घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एलएलआर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं, इस हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।