November 28, 2024

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को दे

0

शासन की योजनाओ की जानकारी-कलेक्टर डाॅ. फटिंग

बड़वानी
शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने एवं उन योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की नियुक्ति जिले के हर विकासखण्डों में की गई है। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ग्रामों में जाये एवं स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हे लाभान्वित कराये।

    कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत नियुक्त जनसेवा मित्रों के प्रशिक्षण के दौरान उक्त बाते कही। इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि जनसेवा मित्र ग्रामों में जाये एवं योजनाओं का लाभ लेने में ग्रामीणों को क्या समस्याएं आती है, क्या कारण होते है जिससे ग्रामीण पात्र होने के बाद भी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते है। यह जानकारी भी जनसेवा मित्र शासन को देवे।

     इस दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे ने अपने संबोधन में कहा कि जनसेवा मित्र फील्ड में प्रतिदिन जाये। ग्रामीणों की बातों को समझे तथा उन्हे योजनाओं का लाभ लेने में क्या परेशानी आ रही है, उसे दूर करने का प्रयास करे। ऐसा ना हो कि जनसेवा मित्र सिर्फ औपचारिकता पूर्ण ना करे, अगर कार्य करना है तो मन से करे और दूसरों के लिए ऐसा कुछ करे कि हमारे मन को सुकून मिल सके।

    प्रशिक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक अजय कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एवं उन्हे प्रशिक्षित किया कि फील्ड में किस प्रकार से अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित करना है।     प्रशिक्षण में सीएम फेलो विनय शर्मा के साथ मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *