राहुल गांधी की आलोचना करने पर उपराष्ट्रपति को जयराम रमेश ने बताया ‘चीयरलीडर’, लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली
कांग्रेस ने लंदन में राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) पर जमकर निशाना साधा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि, राज्यसभा के सभापति सभी के लिए 'अंपायर और रेफरी' होते हैं, लेकिन वह सत्तापक्ष के 'चीयरलीडर' नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि, धनखड़ की टिप्पणियां निराशाजनक हैं। संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को पूर्वाग्रह और किसी दल के प्रति झुकाव से मुक्त होना चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने राहुल गांधी के भाषण पर की थीं टिप्पणियां
दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद में माइक्रोफोन बंद करने के राहुल गांधी के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि, अगर वह इस मुद्दे पर चुप रहते हैं तो वह संविधान के 'गलत पक्ष' में होंगे। उन्होंने कहा कि, विदेशी धरती से यह कहना मिथ्या प्रचार और देश का अपमान है कि भारतीय संसद में माइक बंद कर दिया जाता है। जयराम रमेश ने कहा कि, गुरुवार को एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने ब्रिटेन में दिए गए गांधी के भाषण पर कुछ टिप्पणियां कीं। 'कुछ कार्यालय ऐसे हैं जिनके लिए हमें अपने पूर्वाग्रहों, अपनी पार्टी की निष्ठाओं को त्यागने की आवश्यकता होती है, और हमें जो भी प्रचार हो सकता है, उससे खुद को दूर करने के लिए मजबूर करना पड़ता है।