November 16, 2024

श्योपुर पुलिस ने दस दिन में लूट की पूरी नकदी की बरामद

0

श्योपुर

श्योपुर जिले के विजयपुर में एक मार्च को हुई दस लाख रुपए की लूट के पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। खास बात यह है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की पूरी दस लाख रुपए की नकदी भी बरामद करने में सफल रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एडीजी चंबल ने तीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। एसपी आलोक कुमार सिंह ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए सात टीमें बनाई थी। इन टीमों ने महज दस दिन के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे कुछ और वारदातों को लेकर भी पूछताछ चल रही है।

पुलिस अधीक्षक श्योपुर आलोक कुमार ने बताया कि एक मार्च  को फरियादी सौम्य  गोयल के द्वारा दो अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान में घुसकर थैले में रखे 10 लाख रुपए लूट कर ले जाने के संबंध में सूचना दी थी जिसपर से थाना विजयपुर में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना के बाद एसपी भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने लगातार तीन दिन तक विजयपुर में कैम्प किया। इसके साथ ही उन्होंने सात टीमें बनाई और आरेपियों के भागने की रूट की मैपिंग की।

आरोपियों को पकड़ने के लिए रास्ते और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ग्वालियर एवं दतिया क्षेत्र के बदमाशों के संबंध में जानकारी के लिए पुलिस टीमें भेजी गई। मुखबिरो  ने घटना को प्रकाश नगर दतिया के मोगियों द्वारा करने के संबध महत्वपूर्ण सुराग दिया गया। दतिया जिले में संदेहियों से पूछताछ के पर्यवेक्षण में एसडीओपी श्योपुर राजू रजक को लगाया गया एवं घटना की तस्दीक हेतु संदेहियों को पूछताछ के लिए  पुलिस हिरासत मे लिया गया।

पूछताछ में संदेही सूर्या उर्फ राधे पुत्र ईरदामन मोगिया, राजा पुत्र राजीसिंह मोगिया एवं छीछा उर्फ गब्बर पुत्र सरमईलाल मोगिया  निवासी प्रकाश नगर थाना सिविल लाईन जिला दतिया ने  घटना करना स्वीकार किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *