अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान का रंग नीला और सफेद ही रहेगा
वाशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन की जगह आ रहे नये विमान का भी रंग नीला और सफेद ही रहेगा। यह नया विमान चार साल में मिलने की उम्मीद है। एयर फोर्स ने कहा कि आधुनिक 747 विमान के नये मॉडल में आसमानी रंग पहले के मुकाबले थोड़ा गहरा होगा।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विमान का बाहरी रंग लाल-सफेद और नीला रखने का फैसला किया था, लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे बदल दिया। समीक्षा के दौरान यह पता चला कि गहरे रंग से लागत बढ़ जाएगी और विमानों की आपूर्ति में देरी होगी।
बोइंग अपने 747-800 विमानों में बदलाव कर रहा है, जिनका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति विदेश यात्रा के दौरान करते हैं। ये बोइंग के पुराने हो चुके 747-200 विमानों का स्थान लेंगे, जिनका अभी राष्ट्रपति इस्तेमाल करते हैं। एयर फोर्स ने कहा कि नये विमानों में से एक की आपूर्ति 2027 में होनी है। इसके बाद दूसरा विमान 2028 में मिलने की उम्मीद है।