सात साल के तनाव के बाद ,ईरान जल्द ही सऊदी अरब और चीन में खोलेंगा दूतावास
तेहरान
ईरान और सऊदी अरब सात साल के तनाव के बाद शुक्रवार को राजनयिक संबंध बहाल करने और दूतावासों को फिर से खोलने पर सहमत हो गए। चीन की मदद से मिली इस अहम कूटनीतिक सफलता से दोनों देशों के बीच सशस्त्र टकराव की संभावना कम हो गई। यह समझौता इसी सप्ताह बीजिंग में हुआ। यह समझौता चीन के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि खाडी देशों का मानना है कि अमेरिका धीरे-धीरे मध्य पूर्व से पीछे हट रहा है।
इस बीच राजनयिक यमन में एक साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की भी कोशिश कर रहे हैं। इस संघर्ष में ईरान और सऊदी अरब दोनों गहराई से शामिल हैं। दोनों देशों ने समझौते पर मध्यस्थता करने वाले चीन के साथ एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की। चीनी सरकारी मीडिया ने तुरंत समझौते की सूचना नहीं दी। हालांकि ईरानी सरकारी मीडिया ने चित्रों और वीडियो जारी किए एवं कहा कि ये तस्वीरें एवं वीडियो चीन में हुई बैठक के हैं।