September 28, 2024

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर फिर हुआ पथराव, शीशे तोड़े

0

नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल से हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की एक और घटना सामने आई है। ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक, घटना शनिवार देर शाम मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे टूट गए। रेलवे अधिकारियों का कहना है, "यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इसकी जांच की जाएगी।'

इसी साल जनवरी से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं लागातार सामने आ रही हैं। पहले भी बदमाशों ने हाल ही में शुरू की गई हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया था। यह पांचवीं बार है जब ट्रेन पर हमला हुआ है और यह पश्चिम बंगाल में इस तरह की तीसरी घटना है। इससे पहले पश्चिम बंगाल में ट्रेन पर हमला किया गया था। ट्रेन संचालन के दूसरे दिन मालदा में और अगले दिन किशनगंज में ट्रेन के दो डिब्बों पर पत्थर फेंके गए थे। एएनआई के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पहले सूचित किया था कि दार्जिलिंग के फांसीदेवा के पास ट्रेन पर पथराव किया गया था।

आरपीएफ के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया, “पथराव के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच C3 और C6 की खिड़कियां क्षतिग्रस्त पाई गईं। यह पाया गया कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र के पास खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। यह घटना उस वक्त की है जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी की ओर बढ़ रही थी।” उधर, बिहार के कटिहार से गुजर रही ट्रेन पर फिर हमला किया गया। 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी ने कहा कि कोच 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्रियों ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बिहार रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि यह घटना बिहार के कटिहार के बलरामपुर के अंतर्गत आती है। अधिकारी ने कहा, "पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया।" गौरतलब है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *