September 28, 2024

CISF के 54वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए अमित शाह, बोले- ‘नक्सली और आतंकवादी आपके कारण ही नियंत्रण में’

0

नई दिल्ली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार 12 मार्च को सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति में CISF का बहुत अहम योगदान है। क्योंकि, कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है जब इसके उद्योगों की सुरक्षा, हवाई अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। इतना ही नहीं, शाह ने कहा, 'CISF के कारण नक्सली और आतंकवादी नियंत्रण में हैं।'

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार 11 मार्च को CISF की स्थापना दिवस परेड में शामिल होने के लिए हैदराबाद (Hyderabad) पहुंचे थे। इस दौरान प्रदेश भाजपा के नेताओं ने हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया। आपको बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा है कि CISF स्थापना दिवस समारोह दिल्ली-एनसीआर के बाहर हो रहा हो। CISF का 54वें वार्षिक स्थापना दिवस समारोह रविवार को हैदराबाद में आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

इस दौरान अमित शाह ने अपने संबोधिन में कहा कि PM मोदी ने देश के सामने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है। अगर इस लक्ष्य की परिपूर्ति करनी है तो हमारे एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेल लाइन, औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है आने वाले समय की सभी चुनौतियों को CISF पार करेगी। उन्होंने बोलते हुए आगे कहा कि देश की आर्थिक प्रगति में CISF का बहुत अहम योगदान है क्योंकि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है जब इसके उद्योगों की सुरक्षा, हवाई अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
 
CISF ने 53 सालों में CISF की स्थापना के सभी उद्देश्यों की परिपूर्ति की है। शाह ने कहा कि ड्यूटी के दौरान कई सीआईएसएफ कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। CISF के कारण नक्सली और आतंकवादी नियंत्रण में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *