September 23, 2024

भोजन-पानी की तलाश में शहर की गलियों में घूमते दिखे वन्य प्राणी भालू

0

कांकेर

जिले में इन दिनों गर्मी में तापमान बढने के साथ ही भोजन-पानी की तलाश में वन्य प्राणी भालू कांकेर शहर की गलियों में घूमते देखे जा रहे हैं। एकता नगर में आज रविवार की सुबह 08 बजे एक भालू सड़कों में दौड़ते देखा गया। नगर के एक शिक्षक ने भालू सड़क में घूमने का वीडियो बना लिया। शिक्षक पवन सेन ने बताया कि अक्सर भालू सड़कों में इस तरह घूमते देखा गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का नुकसान भालू नही पहुंचाया है।

उल्लेखनीय है कि नगर के आस-पास के जंगलों में वन्य प्राणी भालू की बहुतायत संख्या है। अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से नगर की ओर रुख कर जाते हैं। जंगलों में छोटे-छोटे डबरी जानवरों के लिए बनाए गए है लेकिन गर्मी के शुरूआती समय में ही डबरी सूखने की कगार पर है। फलदार वृक्षों की संख्या भी जंगलों में घट रही है, जिसके चलते भालू नगर की ओर आ जाते है। वन्य प्राणी भालुओं के इस तरह नगर में विचरण से लोगों में दहशत का माहौल रहता है। कांकेर नगर के आस-पास शिवनगर-ठेलकाबोड के पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने वन्य प्राणी भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया था, जिसका नाम जामवंत परियोजना दिया गया था। इस परियोजना के तहत अमरूद, बेर, जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाना था। वन विभाग ने फलदार पौधा तो लगाए लेकिन कोई भी फल देने लायक नहीं बन पाया जिसके कारण अब जंगली भालुओं को शहर की तरफ भोजन के लिए आना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *