September 29, 2024

मिशन क्लीन एंड ग्रीन खजुराहो का 75 वा दिवस मतंगेश्वर महादेव को समर्पित

0

खजुराहो
सांसद विष्णु दत्त शर्मा के आवाहन पर खजुराहो में निरंतर चल रहा है स्वच्छता अभियान जिसका मार्गर्दशन जिला कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा किया जा रहा है। आज का स्वक्षता कार्य स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर पंडित सुधीर शर्मा के नेतृत्व में किया गया। सर्वप्रथम आज ब्रह्म मुहूर्त की महाआरती में स्वच्छता मिशन के सभी पदाधिकारियों ने भगवान मतंगेश्वर से आशीर्वाद लेकर स्वच्छता अभियान का अमृत महोत्सव भगवान श्री के प्रांगण गर्व ग्रह, नंदी चबूतरा, पदम बाबा प्रांगण, श्री गणेश मंदिर,  क्लीन एंड ग्रीन मिशन के 75 में दिवस के अवसर पर भैरो बाबा का मंदिर, तथा संपूर्ण मंदिर प्रांगण में स्वच्छता कार्य किया गया।

मिशन के पदाधिकारी देवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि इन 75 दिनों में हमें खजुराहो के पांच सितारा होटल, बजट होटल, जैन समाज जैन समाज, की महिला एवं पुरुष समिति, मतंगेश्वर सेवा समिति, पर्यटक सहायक एसोसिएशन, ट्रैवल्स एजेंट्स, व्यापार संघ, आधार संस्था, टेंपो यूनियन, अखिल भारतीय विद्यार्थी, परिषद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री मतंगेश्वर बुंदेलखंड निधि बैंक, परिवर्तन एनजीओ, प्रस्फुटन समिति, जन अभियान परिषद, जन अभियान परिषद, महिला बाल विकास, मध्य प्रदेश टूरिज्म, एएसआई, नगर परिषद खजुराहो, भाजपा की सभी मोर्चा, पत्रकार संघ, अधिवक्ता संघ राजनगर, तहसीलदार, एसडीएम, बीआरसीसी, मंडी सचिव, वन विभाग, पुलिस विभाग खजुराहो, सरपंच संघ, अपना परमार्थ समाज सेवा संस्था, सहित कई समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा खजुराहो स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया। आज के इस स्वच्छता अभियान में होटल एसोसिएशन संरक्षक अविनाश तिवारी, एनआरआई अवधेश तिवारी,ग्रीन आर्मी से परशुराम तिवारी, भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम के द्वारा और एसआईएस कमांडेंट अखिलेश शुक्ला, तथा उनकी टीम, गणेश भाई, वीरू सीगोट, सहित नगर के कई लोगों ने श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *