November 26, 2024

₹3,681 करोड़ में बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़, ₹16 से कम भाव

0

 नई दिल्ली

मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (Hindustan Construction Company Limited) को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर्स में बुलेट ट्रेन स्टेशन (Bullet Tarin Staion) के निर्माण के लिए 3,681 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट मिली है। मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। इस खबर के बाहर आते ही कंपनी के शेयरों की मांग अचानक बढ़ गई है। कल यानी मंगलवार को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 5.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.20 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ।

वर्क ऑर्डर डीटेल्स
नेशनल हाई-स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने 508.17 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद तीव्र गति रेल के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्टेशन के मैन्युफैक्चरिंग के लिए यह अनुबंध दिया था। एचसीसी ने एक बयान में कहा कि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स बुलेट ट्रेन स्टेशन में छह प्लेटफॉर्म होंगे। प्रत्येक प्लेटफॉर्म लगभग 414 मीटर का होगा और यह 16-कोच वाली बुलेट ट्रेन के लिए पर्याप्त है। स्टेशन का मेट्रो और सड़क परिवहन से जुड़ाव रहेगा। यह स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद तीव्र गति रेलवे गलियारा पर एकमात्र भूमिगत स्टेशन है। इसे जमीनी स्तर से लगभग 24 मीटर की गहराई पर बनाने की योजना है। स्टेशन कुल तीन मंजिलें का होगा।
 
तीसरी तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन?
दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू घटा है। जबकि इस दौरान कंपनी का खर्च कमाई से अधिक रहा। हालांकि, सितंबर तिमाही में कंपनी ने कमाई के साथ-साथ बचत भी की थी। बता दें, शेयर बाजार में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन लिमिटेड का 52 वीक हाई 22.70 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 10.55 रुपये प्रति शेयर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *