September 30, 2024

राहुल गांधी पर केस दर्ज कराने की कोर्ट से गुहार, लगा यह आरोप

0

वाराणसी
कैंब्रिज (ब्रिटेन) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयान के खिलाफ मंगलवार को विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में आवेदन देकर केस दर्ज कराने की मांग की गई है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अर्जी सुरक्षित रख ली है।

भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक और अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने अपने अधिवक्ता राजकुमार तिवारी के जरिए कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप लगाया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जज बिजनेस स्कूल कैंब्रिज में देश पर विवादित बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि भारत में लोकतंत्र को खतरा हो गया है। भारत में अल्पसंख्यक, दलित आदि सुरक्षित नहीं है। दूसरे देश में ऐसा बयान देकर भारत को अपमानित किया गया। उनका यह बयान देश की एकता अखंडता व संप्रभुता के खिलाफ है। इससे अशांति और वैमनस्य बढ़ सकता है। इस मामले अधिवक्ता ने थाने से लेकर आलाधिकारी से गुहार लगाई थी। कोई करवाई नही होने पर कोर्ट की शरण ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *