September 29, 2024

UP-बिहार सहित इन 18 राज्यों में बदलने जा रहा मौसम, आंधी-तूफान के साथ कल से झमाझम बारिश के आसार

0

 नई दिल्ली

 देश के कुछ इलाकों में गर्मी तो कुछ राज्यों में मौसम शुष्क है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में 16 से 18 मार्च तक बारिश के आसार हैं। इस दौरान कई जगहों पर आंधी-तूफान आने की भी संभावना है। हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटे रह सकती है।

मौसम विभाग ने मंगलवार देर शाम अपडेट्स जारी किया था। इसके मुताबिक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 16-18 मार्च तक आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी 17-18 तक बारिश की संभावना है।

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश का अनुमान
महाराष्ट्र में तो आज से ही अगले तीन दिनों तक बेमौसम बारिश हो सकती है। इससे राज्य के किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई है। किसान पहले से ही बेमौसमी बारिश की मार झेल रहे हैं। मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के साथ-साथ 15 और 16 मार्च को ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। 15 मार्च को धुले, जलगांव और नासिक में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है। इस बीच 16 और 17 मार्च को मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में भी ओलावृष्टि हो सकती है। बेमौसमी बारिश के कारण राज्य में तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

धूल भरी आंधी भी चलेगी
मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस गिर सकता है। मौसम विभाग ने कोंकण के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है और अगले दो दिनों तक पालघर जिले में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश और धूलभरी आंधी चल सकती है। विभाग ने पालघर जिले में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, कटी हुई फसल और सब्जियों, फल-फूलों और रबी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रख लिया गया है।

इस साल अधिक गर्मी पड़ने की संभावना
आईमडी ने कहा है कि इस साल सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने और मार्च के आखिरी सप्ताह में सिंधु-गंगा मैदान एवं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किए जाने की संभावना है। आईएमडी ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में आईएमडी ने बताया कि पूर्वी एवं मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों एवं पश्चिमोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। आईएमडी ने गर्मियों के असर को कम करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में बताया कि मार्च के अंत में सिंधु-गंगा के मैदान और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज होने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *