September 30, 2024

‘माननीयों’की हवाई यात्रा पर खर्च हुए 113 करोड़ 59 लाख रुपए

0

 भोपाल

मध्यप्रदेश में वर्ष 2010 से 2020 के बीच प्रदेश के मंत्रियों, वीआईपी और अन्य पात्र व्यक्तियों ने 21 निजी कंपनियों के विमानों से जमकर हवाई यात्राएं की। इसके लिए इन निजी कंपनियों को 113 करोड़ 59 लाख रुपए का किराया दिया गया। वहीं राज्य सरकार के खुद के विमानों से की गई हवाई यात्राओं पर 7 करोड़ 48 लाख का र्ईधन पर खर्च किया गया।

मध्यप्रदेश में सबसे अधिक किराया जिन दो तीन निजी कंपनियों के विमानों के लिए दिया गया उनमें मेसर्स सारथी एयरवेज प्राईवेट लिमिटेड नई दिल्ली को 52 करोड़, 83 लाख, 38 हजार 16 रुपए का किराया दिया गया। दूसरे नंबर पर मेसर्स ऐरो एयर एयरक्राफ्ट सेल्स एंड चार्टर प्राइवेट लिमिटेड  नई दिल्ली को 30 करोड़ 25 लाख 20 हजार 774 रुपए किराए के रुप में दिया गया।  मेसर्स एयर चार्टर सर्सिसेस प्राइवेट लिमिटेड  नई दिल्ली को 17 करोड़, 47 लाख 39 हजार 14 रुपए किराए के रुप में दिए गए। इसके अलावा मेसर्स वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को 5 करोड़ 57 लाख 90 हजार 511, आर्बिट  एविएशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को 2 करोड़ 4 लाख 3 हजार 590 रुपए, स्पान एयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को 2 करोड़ 53 लाख 4825 रुपए का किराया दिया गया।

इसके अलावा एयर किंग चार्टर नई दिल्ली, ओएसएस एविएशन भोपाल, स्कायलिफ्ट एविएशन नई दिल्ली, फ्लेप्स एविएशन नई दिल्ली, इनोवेटिव एविएशन दिल्ली,  पिनेकल एयर नई दिल्ली, जेस्ट एविएशन दिल्ली,  सूर्या एविएशन दिल्ली,  एलोफ्ट  एविएशन दिल्ली,  सराया एविएशन दिल्ली, डीबी एयर भास्कर एक्सआइल भोपाल, एयर वर्क्स इंजीनियरिंग दिल्ली, एस्ट्रो एयर चार्टर  नई दिल्ली तथा तोरियन आयरन एंड स्टील दिल्ली को किराए के रुप में करोड़ो रुपए का भुगतान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *