बाबर आजम ने T20 क्रिकेट में क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहस, पाकिस्तान सुपर लीग में किया ये कारनामा
नई दिल्ली
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उस समय इतिहास रचा जब पीएसएल 2023 में उन्होंने क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के पहले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी का नेतृत्व करते हुए बाबर ने 39 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए। बाबर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने टी20 के महारथी क्रिस गेल को पछाड़ा है।
जी हां, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिस गेल ने अपने करियर में 9000 रन का आंकड़ा 249 पारियों में पार किया था, वहीं बाबर ने उनसे 4 पारियां कम लेकर 9000 रन पूरे किए हैं। बाबर के नाम अब टी20 क्रिकेट की 245 पारियों में 9029 रन हो गए हैं। बता दें, सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच का भी नाम हैं।
टी20 में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी (पारी में)
245 – बाबर आजम
249 – क्रिस गेल
271 – विराट कोहली
273 – डेविड वॉर्नर
281 – एरोन फिंच
इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराकर एलिमिनेटर 2 में पहुंचा पेशावर
गुरुवार रात पाकिस्तान सुपर लीग के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रनों से हराते हुए एलिमिनेटर 2 में कदम रखा। यहां उनका सामना अब शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स से शुक्रवार 17 मार्च को होगा। पहले एलिमिनेटर की बात करें तो, बाबर आजम के अर्धशतक के दम पर पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 183 रन लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए इस्लामाबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 171 ही रन बना पाई। ऐलेक्स हेल्स (57) और शान मसूद (60) ने इस्लामाबाद के लिए दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की थी, मगर तीन ओवर के अंदर आमेर जमाल ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर पेशावर की मैच में वापसी कराई। आमेर जमाल ने इस मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाने के साथ एक रन आउट भी किया। उनको इस परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।