November 25, 2024

पटना में अगवा किए गए टीचर के बेटे का मिला शव, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0

पटना

बिहार की राजधानी पटना में 16 मार्च को अगवा किए गए शिक्षक के बेटे का जला हुआ शव बरामद हुआ है। बिहटा से इस बच्चे को किडनैप किया गया था, जिसमें अपहर्ता ने छात्र के परिजनों से 40 लाख की फिरौती मांगी थी। इस सूचना के आते ही पुलिस टीम जांच में जुट गई। हालांकि, पिछले दो दिन से उसका कोई पता नहीं चला। इसी बीच रविवार को बच्चे का जला हुआ शव मिला है। इसकी उम्र महज 13 साल थी। वो 6 बहनों के बीच इकलौता भाई था। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने बताया कि अपहृत छात्र का नाम तुषार था, रविवार को उसका शव जला हुआ पाया गया। पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया था। जिसके बाद मुख्य आरोपी मुकेश कुमार को पटना के बोरिंग कैनाल रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स ने लड़के के पिता राज किशोर पंडित से 40 लाख रुपये मांगे थे, जो श्रीरामपुर गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं।

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश कुमार भी एक शिक्षक था। उसी गांव (कन्हौली) का मूल निवासी है, जहां बच्चे के पिता राजकिशोर पंडित रहते हैं। पुलिस ने कहा कि मुकेश कुमार ने 16 मार्च को 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया, फिर एक घंटे बाद तुषार की हत्या कर दी थी। यही नहीं हत्या के बाद उसने लड़के की पहचान छिपाने के लिए शरीर पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि आरोपी पर 20 लाख रुपये का भारी कर्ज था। उसने कई लोगों से पैसा उधार लिया था और एक निजी स्कूल भी खोला था। हालांकि, छात्रों ने उसके स्कूल में ज्यादा संख्या में एडमिशन नहीं लिया, इसलिए वह वित्तीय संकट में पड़ गया। आखिरकार उसे स्कूल बंद करना पड़ा। लेकिन उसे उधार देने वालों ने लगातार अपने पैसों की डिमांड शुरू कर दी। इसलिए, उसने तुषार के अपहरण की योजना बनाई थी। वह तुषार के पिता की वित्तीय स्थिति से अवगत था।

पुलिस ने बताया कि जिस समय मुकेश ने बच्चे का अपहरण किया उसको किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा। अपहरण करने के बाद वह उसे एक अस्पताल परिसर के पीछे ले गया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, बच्चे की हत्या करने के बाद मुकेश ने राजकिशोर पंडित को वॉयस नोट और टेक्स्ट संदेश भेजे और उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उसने यह भी धमकी दी कि लड़का बेहोश था और अगर उसे फिरौती की रकम नहीं दी गई, तो वह तुषार को मार डालेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है। पंडित की छह बेटियां हैं और तुषार उनका इकलौता बेटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *