महाठग सुकेश बनेगा ‘दानवीर’? बर्थडे पर दान करना चाहता है 5 करोड़ 11 लाख, इनकी चाहता है भलाई
नई दिल्ली
दिल्ली के मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अब 'दानवीर' बनना चाहता है। उसने अपने जन्मदिन पर 5 करोड़ 11 लाख रुपए दान देने के लिए डीजी जेल को लेटर लिखा है। सुकेश ने कहा है जो पैसा वह देना चाहता है वह उसने सही रास्ते से हासिल किए हैं और आमदनी के स्त्रोत बता सकता है। सुकेश चाहता है कि इन पैसों का इस्तेमाल उन कैदियों के लिए किया जाए जो बेल बॉन्ड नहीं भर पाने की वजह से जेल में बंद हैं।
सुकेश चंद्रशेखर के वकील की ओर से यह लेटर सार्वजनिक किया गया है। सुकेश ने डीजी जेल को लिखे आवेदन में कहा है कि वह जेल में बंद ऐसे कैदियों के लिए 5 करोड़ 11 लाख रुपए देना चाहता है जो जमानत मिलने के बावजूद इसलिए नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि वह बेल बॉन्ड भरने में सक्षम नहीं हैं। सुकेश ने कहा है कि जेल में बंद कई अंडर ट्रायल कैदियों के परिवार, उनके बच्चे शिक्षा और घर के अन्य खर्च में सक्षम नहीं हैं।
सुकेश ने लेटर में यह भी कहा है कि वह 2017 से अंडरट्रायल कैदी है और इस दौरान उसने 400 से अधिक कैदियों के बेलबॉन्ड भरने या उसके परिवार के कल्याण की मदद निजी तौर पर की है। कारोबारी परिवार से 200 करोड़ की ठगी के आरोपी ने यह भी साफ करने की कोशिश की है कि जो पैसे वह दान करना चाहता है उसे उसने सही रास्तों से कमाए हैं। सुकेश ने कहा कि यदि उसके अंशदान को स्वीकार किया जाता है तो उसकी टीम आईटीआर और फंड की वैधता के प्रमाण दे सकती है।
सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में यह भी दावा किया है कि वह और उसका परिवार गरीबों को भोजन कराने और गरीब कैंसर पीड़ित मरीजों की सहायता में जुटा है। उसने जेल में बंद अंडर ट्रायल कैदियों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा है कि वह इनके लिए 5.11 करोड़ दान स्वीकार करने का आग्रह करता है। यदि इन्हें इसके जन्मदिन पर 25 मार्च को स्वीकार कर लिया जाए तो खुशी होगी।