September 27, 2024

जलापूर्ति योजनाओं का काम अधूरा छोड़ा, तीन ठेका फर्म हुए ब्लैक लिस्ट

0

रायपुर

धरसींवा क्षेत्र के गांव में जलापूर्ति योजनाओं का काम अधूरा छोडने वाले तीन ठेका फर्मों को ब्लैक लिस्ट किए जाने की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने धरसींवा विधाश्क अनिता शर्मा के सवाल के जवाब में दिए।

विधायक अनिता शर्मा ने मंत्री से मांग की थी कि विभाग ने इन ठेकेदारों की सुरक्षा निधि राजसात की है क्या उन्हें ब्लैक लिस्ट करेंगे? मंत्री ने जवाब में कहा कि तीनों ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया है आगे भी जो ठेकेदार काम अधूरा छोड़ेंगे उन्हें कोई काम नहीं दिया जाएगा। उन्होंने, श्रीमती शर्मा की मांग पर मुरेठी, छपोरा में पानी टंकी का निर्माण जल्द पूर्ण कराने की बात कही।

शर्मा ने जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाते हुए पीएचई मंत्री रूद्र गुरु से वर्ष 2021-22 और 2022-23 जल जीवन मिशन के अंतर्गत रायपुर जिले के लिए आवंटित बजट राशि की जानकारी मांगी। विधायक ने सवाल किया कि कितनी राशि के वर्क आर्डर जारी किए गए। विधानसभावार जानकारी दें। मंत्री रूद्र गुरु ने बताया कि जिलेवार बजट का आवंटन नहीं किया जाता। जिलेवार खर्च के लिए आहरण सीमा जारी की जाती है। रायपुर जिले में जेजेएम के तहत 832400 लाख वर्ष 2022-23 में 17539.60 लाख राशि का आहरण सीमा जारी की गई। कुल 46533.55 लाख के वर्क आर्डर जारी किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *