बिहार में 30 मार्च तक 10 ट्रेनें रद्द, 17 के रूट बदले
बिहार
बिहार के रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने राज्य से चलने वाली 10 ट्रेनों को 30 मार्च तक रद्द कर दिया है। इसमें पैसेंजर और इंटरसिटी गाड़ियां शामिल हैं। मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के बीच ट्रैक दोहरीकरण के चलते नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। ट्रेनों को रद्द करने के अलावा सप्तक्रांति सुपरफास्ट समेत 17 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। साथ ही 7 ट्रेनें अपने प्रारंभिक और समापन वाले स्टेशनों के बदले बीच के स्टेशनों से चलेगी।