November 25, 2024

शरारत से तंग आकर बेटे को डराने के लिए बनाया था फंदा, लेकिन माता-पिता से हो गई हत्या

0

गोपालगंज

गोपालगंज के थावे थाने के एकडेरवा गांव में हुई शिवम की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शिवम की हत्या किसी और नहीं बल्कि उसी के माता-पिता ने की थी। बेटे की शरारत से तंग आकर मां-बाप ने उसे डराने के लिए फंदा बनाया था। लेकिन गले में कस जाने से शिवम की मौत हो गई थी। और फिर पुलिस के डर और सबूत छिपाने के लिए शव को तालाब के पास फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में गैर इरातन हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एसआईटी ने किया हत्याकांड का खुलासा
हत्याकांड का खुलासा करते हुए गुरुवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। तकनीकी साक्ष्य और लोगों से पूछताछ के बाद मृतक के माता-पिता पर पुलिस की शक की सूई घूमी। फिर हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर दिया। मामले में किशोर शिवम कुमार के पिता शंभू सिंह और माता छोटी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए रस्सी व उसके पिता के कीचड़ से सने एक पैंट को भी बरामद किया है। शंभू सिंह पूर्व में शराब के नशे में गिरफ्तार हो चुका है।

बात नहीं मानने से नाराज थे माता-पिता
पुलिस की पूछताछ में माता-पिता ने बताया कि बेटा उनकी बात नहीं मानता था। अक्सर घर से बाहर ही रहता था। बाहर जाने के दौरान वह दूसरे लड़कों से मारपीट भी करता था। 19 मार्च को वह घर से बाहर गया था। वापस आने पर उसकी मां छोटी देवी ने उससे पूछताछ की और डांट फटकार लगाई थी। इसके बाद उसे पीटा भी था। देर शाम शिवम का पिता भी शराब के नशे में आया था। इसके बाद उसने भी अपने बेटे की पिटाई की। फिर बेटे को डराने के लिए रस्सी से फंदा बनाया और उसका पिता गले में डाल कर डराने की कोशिश कर रहा था। रस्सी उसके गले में कस के दब जाने के कारण शिवम की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए माता-पिता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे। कभी उसका पिता खुद हत्या करने का जुर्म कबूल कर रहा था तो कभी उसकी मां हत्या करने की बात कह रही थी। पूछताछ के दौरान दोनों बार-बार अपना-अपना बयान बदल रहे थे। एसपी ने बताया कि जब हत्या के मामले में उनसे पूछताछ की गई तो लोगों ने बताया कि जब बच्चे की मौत रस्सी से गला घोंटने के बाद हो गई तो उसके पिता ने अपने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *