‘गांधी दर्शन के साथ विश्वासघात’, राहुल गांधी मामले को लेकर मोदी सरकार पर बरसे भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद
नई दिल्ली
राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म होने की खबर पूरी दुनिया में फैल चुकी है और पूरी दुनिया से अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले को 'अपराधी' बताने वाली टिप्पणी के मामले में मानहानि का दोषी ठहराए जाने के 24 घंटे बाद संसद से निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि, राहुल गांधी पर फौरन जेल जाने का खतरा नहीं है, क्योंकि उनके पास अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने का अधिकार है और कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई है और अगर ऊपरी अदालत में राहुल गांधी की सजा को रद्द कर दिया जाता है, तो फिर उनकी सदस्यता फिर से बहाल कर दी जाएगी, लेकिन फिलहाल राहुल गांधी को लेकर मोदी सरकार पर निशाने साधे जा रहे हैं। भारतीय अमेरिकियों में भी राहुल गांधी को लेकर बहस चल रही है। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने राहुल गांधी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नसीहत दी है।
अमेरिका में भी राहुल गांधी पर बहस
अमेरिकी राजनीति में तेजी से उभरने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना, जिन्हें भविष्य का अमेरिकी राष्ट्रपति बताया जाता है, उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होनेको लेकर कहा है, कि ये 'गांधीवादी दर्शन के साथ गहरा विश्वासघात है।' आपको बता दें, कि रो खन्ना अमेरिका में भारतीय हितों को लगातार उठाते रहते हैं और वो जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद हैं। अमेरिकी मीडिया में कई बार कहा जा चुका है, कि अगर जो बाइडेन 2024 राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी नहीं जताते हैं, तो रो खन्ना डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। वहीं, रो खन्ना लगातार चीन और पाकिस्तान को लेकर अमेरिका में भारत का बचाव करते हैं और पिछले साल उन्होंने ही भारत को प्रतिबंधों से बचाने वाला बिल अमेरिकी संसद में पास करवाया था, जिसमें CAATSA कानून से भारत को छूट देने की मांग की गई थी।