कर्नाटक चुनाव में JDS के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी, कुमारस्वामी ने दी ये जानकारी
कर्नाटक
जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। एचडी कुमारस्वामी ने ये बात शुक्रवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कही है। कुमारस्वामी ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से कोलकाता के कालीघाट स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी।
मुलाकात के एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''कोलकाता में माननीय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और बातचीत की। इससे पहले दिन में उन्होंने मेरा खुशी से स्वागत किया था। इस मुलाकात के दौरान हमने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव, पंच रत्न यात्रा की सफलता और राष्ट्रीय राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की है।''
एचडी कुमारस्वामी ने यह भी बताया कि ममता बनर्जी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजनीति में जेडीएस के साथ मिलकर काम करेंगी और कर्नाटक चुनाव में जेडीएस के लिए प्रचार करेंगी। एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस और जेडीएस दोनों के साथ काम करने की जरूरतों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह जनता दल सेक्युलर के लिए प्रचार करने के लिए कर्नाटक आएंगी।''
2024 के लोकसभा चुनावों में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कड़ी टक्कर देने के लिए देश की सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं। एकजुट विपक्षी गठबंधन बनाने के लिए कई विपक्षी दलों के नेता एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में एचडी कुमारस्वामी और ममता बनर्जी की मुलाकात मायने रखती है।