November 24, 2024

राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच नॉन इंटरलॅकिंग कार्य, 48 घंटे यातायात प्रभावित

0

रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में खत रेलवे स्टेशन को जोडने का कार्य के कार्य एवं आॅटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से 3 अगस्त को सुबह 10 बजे तक (अर्थात 48 घंटे) किया जायेगा।

रदद होने वाली गाडियां
1 एवं 2 अगस्त को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।
1 एवं 2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।
 1 एवं 2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
1 एवं 2 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
1 एवं 2 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
2 एवं 3 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
1 एवं 2 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 एवं 2 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 एवं 2 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2 एवं 3 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 अगस्त को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
1 एवं 2 अगस्त,  को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2 एवं 3 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 अगस्त को निजामुद्दीन से छूटने वाली 12808 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2 अगस्त को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 अगस्त, 2022 को निजामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3 अगस्त को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 अगस्त को अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2 अगस्त, को कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4 अगस्त, को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
1 अगस्त को नांदेड़ छूटने वाली 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3 अगस्त को छूटने वाली 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
1 अगस्त को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।
2 अगस्त को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
3 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *