November 26, 2024

‘रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बोला कि…’, शिखर धवन ने टीम इंडिया से छुट्टी पर किया खुलासा, बताया कब हुआ बाहर होने का अहसास

0

नई दिल्ली

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप ईयर में युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस कर रहा है। ऐसे में ओपनर शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को काफी मौके दिए जा रहे हैं। हालांकि, शिखर धवन की अचानक टीम इंडिया से छुट्टी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। धवन को जब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद वनडे टीम से बाहर किया गया तो वह अच्छी फॉर्म में थे। धवन ने 2022 में 22 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 70 से अधिक  के स्ट्राइक रेट से 688 रन बनाए।

धवन ने अचानक टीम से बाहर किए जाने पर एक अहम खुलासा किया है। धवन ने साथ ही बताया किया उन्हें कब अहसास हुआ कि टीम से छुट्टी हो सकती है। उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा, ''क्रिकेट में यह नया नहीं है। या यह सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ है। अन्य लोगों को भी किस्मत से जूझना पड़ा है। ऐसा कई बार होता है जब आप पूरे साल अच्छा खेलते हैं और फिर एक या दो महीने के लिए आपका फॉर्म गिर जाता है। कभी-कभी यह आपके पूरे साल के प्रदर्शन पर भारी पड़ जाता है। जब कप्तान, कोच और चयनकर्ता कोई निर्णय लेते हैं तो वे उसपर बहुत सोच-विचार करते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''जब रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली तो उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर मुझे काफी सपोर्ट किया। उन्होंने मुझसे बोला कि वे चाहते हैं कि मैं अपने क्रिकेट पर फोकस करूं और मेरा मकसद अगला विश्व कप होना चाहिए। 2022 मेरे लिए बहुत अच्छा था। मैं वनडे में कंसिस्टेंट था लेकिन जब एक या दो सीरीज में मेरी फॉर्म खराब हुई तो उन्होंने शुभमन को मौका दिया, जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा। हम ऐसी स्थिति के आदी हैं। जब ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था तब एक पल के लिए मुझे अहसास हुआ कि मैं टीम से बाहर हो सकता हूं।"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *