November 24, 2024

2022 प्रतियोगी परीक्षा हेतु ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग आज से होगी प्रारंभ

0

राजनांदगांव
कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा 1 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे जिला स्तर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु शासकीय सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 2022 प्रतियोगी परीक्षा हेतु आॅनलाइन नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया जाएगा। जिला प्रशासन की यह अभिनव पहल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। इस नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से युवा वर्ग जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के युवा भी शामिल होकर अन्य कोचिंग की तुलना में अधिक युवा लाभान्वित होंगे। जिले के प्रत्येक विकासखंड में 5-5 कोचिंग सेंटर प्रतिभाशाली युवा विद्यार्थियों के लिए शुरू किया जा रहा है।

कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं हेतु नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवश्यक तैयारियां की गई हैं। शासकीय नि:शुल्क कोचिंग संस्थान का उद्देश्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करना है, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा सके। प्रतिभावान विद्यार्थी पीछे न रह जाये विशेष तौर पर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना इस कोचिंग संस्थान का मकसद होगा। संस्थान के द्वारा प्रोत्साहन, विकास, अभिप्रेरणा द्वारा शिक्षा का एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जिससे विद्यार्थियों का रूझान देश सेवा, प्रशासनिक सेवा एवं शासकीय सेवा की ओर बढ़ेगा।

इस नि:शुल्क कोचिंग संस्था द्वारा प्रतिभाशाली युवा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता एवं व्यापम द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होकर चयनित होना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। इस कोचिंग संस्था में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ प्रत्येक स्तर पर छात्र उठा सकेंगे। इस शासकीय नि:शुल्क कोचिंग संस्था के तहत विद्यार्थियों को डिजिटल कक्षाओं के साथ कोचिंग में पुस्तकों की सुविधा भी जिला ग्रन्थालय द्वारा प्रदान की जायेगी। इसमें शिक्षकों का चयन उच्च स्तरीय मानकों के द्वारा होगा, जो विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने में सर्वोत्तम हो। सभी मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कोर्स को सम्पन्न कराकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाना एवं रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा।

कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ 1 अगस्त को किया जाएगा। प्रति विकासखंड 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा एवं कोचिंग कक्षाओं की शुरूआत की जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने निवासरत विकासखंड में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से कोचिंग प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर विकासखंड शिक्षा कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग के लिए केन्द्रों के नाम-
अंबागढ़ चौकी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक अंबागढ़ चौकी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिल्हाटी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बांधाबाजार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कौड़ीकसा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या अंबागढ़ चौकी में नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसी तरह छुईखदान विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अतरिया रोड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक छुईखदान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक गण्डई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पैलीमेटा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला साल्हेवारा, छुरिया विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिचोला, छुरिया, गैंदाटोला, कुमर्दा, करमरी, डोंगरगांव विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बीजेभांठा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक डोंगरगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुज्जी, किरगी, तेन्दूनाला, डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलगांव, रामाटोला, मुसरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक डोंगरगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुरमुन्दा, खैरागढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पांडादाह, चंदैनी, जालबांधा, मुढ़ीपार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या खैरागढ़, मानपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक मानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पानाबरस, भरीर्टोला, खडगांव, हथरा, मोहला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दनगढ़, सोमाटोला, गोटाटोला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक मोहला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मार्री, राजनांदगांव विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घुमका, स्टेशन मुढ़ीपार, टेड़ेसरा, सुरगी, सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव, ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *