राजधानी के चौराहों पर ट्रैफिक की जानकारी देने स्मार्ट सिटी लगाएगी वीडियो डिस्प्ले बोर्ड
भोपाल
ट्रैफिक डायवर्जन या ऐसी ही जरूरी जानकारी आम लोगों को देने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी शहर के प्रमुख चौराहों पर वीडियो डिस्प्ले बोर्ड लगाएगी। इन डिस्प्ले बोर्ड का उपयोग शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी किया जा सकेगा। इसके अलावा इनसे लाइव टेलीकास्ट भी किया जा सकेगा।
कोरोना गाइडलाइन जैसी आम जनता के लिए जरूरी सूचनाओं आदि का सीधा प्रसारण भी इन डिस्प्ले बोर्ड पर किया जा सकेगा। सबसे पहले एकसा डिस्प्ले बोर्ड बुलेवर्ड स्ट्रीट पर प्लेटिनम प्लाजा के पास लगेगा। यह डिस्प्ले बोर्ड स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ा रहेगा। तीन महीने के भीतर डिस्प्ले बोर्ड लगने की संभावना है। पीपीपी आधार पर लगने वाले इन डिस्प्ले बोर्ड का संबंधित कंपनी पांच साल तक रखरखाव करेगी।