November 26, 2024

कोलार में एक लाख से अधिक वाहन मिट्टी से बनी सड़क से गुजरने को मजबूर

0

भोपाल

उपनगर कोलार में करीब पांच महीने पहले मेन रोड को सिक्सलेन का काम शुरू हो चुका है। इसके मद्देनजर कोलार मेन रोड से जुड़ी कनेक्टिविटी सड़कों को क्लियर किया जाना था, ताकि आवागमन व्यवस्थित तरीके से हो सके। लेकिन कोलार में ऐसा नहीं हो रहा है। कोलार मेन रोड पर हर आधा-एक किलोमीटर में जर्जर सड़क है।

लेकिन उसे सुधारने और व्यवस्थित करने का काम नहीं किया जा रहा, बल्कि सड़क पर हो रहे गड्ढों पर मिट्टी डाली जा रही है, जिससे सड़क का डामर गायब होकर मिट्टी ही मिट्टी दिख रही है।

अब क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कनेक्टिविटी और मेन रोड को क्लियर करने की जो इंजीनियरों ने प्लानिंग की है, वह गलत है। जब यहां से वाहन गुजरते भी हैं, तो मिट्टी से बनी सड़क के कारण क्षेत्र में धूल ही धूल उड़ रही है। लोगों का आने-जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोलार मेन रोड सड़क से रोजाना एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं, जिन्हें दिक्कत हो रही है।

मेंटनेंस कराया जाएगा
कोलार रोड में जिस जगह गड्ऐ ज्यादा हैं। उस जगह तुरंत मेंटेनेंस का काम कराया जाएगा। इस संबंध में जिम्मेदार अफसर को निर्देश जारी किए गए हैं।
         – अवनींद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *