बिहार के ‘योगी’ साबित होंगे सम्राट चौधरी? जानिए बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष क्या बोले
बिहार
बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनते ही सम्राट चौधरी को राज्य का 'योगी' बताया जा रहा है। राजधानी पटना में समर्थकों ने सम्राट चौधरी के पोस्टर लगाए हैं, जिनमें सम्राट चौधरी को बिहार का योगी दर्शाया गया है। कहा जा रहा है कि सम्राट चौधरी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह साबित होंगे। इन पोस्टरों में सम्राट को बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के रूप में भी प्रोजेक्ट किया गया है। हालांकि, जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अलग ही जवाब दिया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद दिल्ली से पटना लौट आए हैं। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में पीएम से मुलाकात की थी। पटना पहुंचने पर जब एक टीवी रिपोर्टर ने उनसे 'बिहार का योगी' वाले पोस्टरों पर सवाल किया, तो सम्राट ने इससे पल्ला झाड़ दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में योगी मॉडल लागू करने का कोई सपना नहीं देख रहे हैं। उन्हें सीएम कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट किए जाने की बात फालतू है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बिहार में बीजेपी संगठन को मजबूत करने पर बात हुई है। उनका एकमात्र उद्देश्य अभी संगठन को मजबूत करना है। इसके लिए वे आने वाले दिनों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और रणनीति तैयार करेंगे।