September 23, 2024

एक अप्रैल से इस शहर के 121 केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद, गड़बड़ी रोकने के इंतजाम

0

बरेली
एक अप्रैल से बरेली के 121 केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने गेहूं खरीद में गड़बड़ी रोकने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सेंटरों के आसपास बिचौलिए नजर नहीं आएंगे। सुबह 9 बजे सेंटर प्रभारी को ई-पॉप मशीन के जरिए अपनी हाजिरी लगानी होगी। सेंटरों पर किसानों के छाया में बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था होगी।

मंगलवार को डीएम ने गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा की। गेहूं खरीदने के लिए शासन की गाइडलाइंस से अधिकारियों को रूबरू कराया। केंद्रों पर रखे जाने वाले जरूरी दस्तावेज की जानकारी दी। 29 मार्च तक सभी सेंटरों पर गेहूं खरीद की तैयारी पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। गेहूं की खरीद ई-पॉप मशीन के जरिए होगी। ई-पॉप मशीन को जियोटैग वाले स्थान पर ही ओपन किया जाएगा। केंद्रों पर फ्लैक्सी-बैनर लगाने को कहा। ताकि किसानों को दिक्कत न हो। डीएम ने वाट माप विभाग के अधिकारियों केंद्रों के कांटे की मरम्मत एवं स्टैपिंग एक अप्रैल से पहले करने के निर्देश दिए हैं। गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से की जाएगी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया और डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
 

गेहूं खरीद की शिकायत यहां करें आरएफसी कार्यालय में कंट्रोल रूम खोला गया है। गेहूं खरीद से संबंधित शिकायत किसान 0581-2427115 और 2427342 कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 8267917423 पर मैसेज कर सकते हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी के ऑफिस में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसान 0581-4002279 और खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800150 पर जानकारी कर सकते हैं।

ये एजेंसियां खरीदेंगी गेहूं
एजेंसी           क्रय केंद्र
खाद्य विभाग    30
पीसीएफ        37
पीसीयू           16
एफसीआई     01
यूपीएसएस     37

गांव-गांव श्री अन्न के फायदे बताएंगे अधिकारी
श्री अन्न (मोटे अनाज) के इस्तेमाल के प्रति लोगों को अधिकारी जागरूक करेंगे। गांवों में लोगों को मोटे अनाज अनाज के प्रयोग के फायदे गिनाएं। पोषण समिति की मीटिंग में यह फैसला लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *