PM मोदी ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं, अमित शाह भी बोले- जय श्रीराम
नई दिल्ली
आज पूरे देश में रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने- भी बृहस्पतिवार को रामनवमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान राम का जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणा बना रहेगा। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा।'' आपको बता दें कि भगवान राम के जन्म के अवसर पर हिंदू धर्म में रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, ''सभी को रामनवमी के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्रीराम ने धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने के साथ विकट परिस्थितियों में भी धैर्य और सभी के लिए एक समान दयालुता के भाव की शिक्षा पूरे मानव जगत को दी। प्रभु श्रीराम सभी पर अपनी कृपा बनाये। जय श्रीराम!"